Mp e uparjan 2024:पंजीयन शुरू किसान अपनी रवि की फसल के स्लॉट बुकिंग करे (2024)

किसान रवि फसल,मौसम के दौरान चना सरसों मशूर और गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं उन सभी किसान भाइयों को ईउपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण (Mp e uparjan 2024) करवाना होगा

Mpe uparjan 2024 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनेक सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है जो देश की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसमें कुछ खास योजनाओं को लेकर भी सरकार जनता के लिए जागरूक रहती है हमेशा किसी ना किसी योजनाओं को आगे बढ़ना एवं उन योजनाओं के माध्यम से अनेक प्रकार के लाभ दिये जा रहे हैं खास तौर पर किसानो के लिए योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें Mp e uparjan 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ई उपार्जन 2024 के अंतर्गत Mpe uparjan.nic.in portal की शुरुआत की गई है एमपी इउपार्जन पोर्टल का आयोजन राज्य के किसानों के लिए उन्हें मदद के दौरान सहायता हेतु प्रदान की गई इस पोर्टल पर सभी किसानों को अपना पंजीकरण कराना होगा

राज्य के किसानों को अनेक प्रकार के लाभ पंजीयन के माध्यम से ही उपलब्ध करवाएं जाएंगे mpe uparjan portal को किसने की आई में वृद्धि करने के लिए किया गया यह एक एमपी ऑनलाइन ई उपार्जन पोर्टल है , इसके माध्यम से किसान रवि ,ग्रीष्म कालीन मूंग गेहूं या अन्य सभी फसलों के समर्थन मूल्य पर बेचा जा सकता है जानते हैं इसके लिए पूरी जानकारी ताकि आप घर बैठे ही इस पोर्टल को डाउनलोड करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं

Mp e uparjan 2024

राज्य के जो भी किसान अपनी फसलों के समर्थन मूल्य के माध्यम से सरकार को बेचना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण एमपी उपार्जन पोर्टल के माध्यम सेकर सकते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण आरंभ करने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है

राज्य के जो भी इच्छुक किसानै है वे एमपी ई उपार्जन (Mp e uparjan) के माध्यम से सरकार द्वारा समर्थन मूल्य अपनी फसल बेच सकेंगे इसके लिए उन्हें ईउपार्जन पोर्टल पर जाकर पंजीयन करना होगा ताकि इस पोर्टल के माध्यम से सभी फसलों को अपने दाम में बेच सके और अच्छा लाभ कमा सके

पिछले साल सरकार द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था और इस बार भी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ नए बदलाव किये गए हैं पहले कृषि उपज मंडी के माध्यम से एमपी इउपार्जन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण किया जाता था लेकिन अब घर बैठे हि किसान ऑनलाइन के माध्यम से मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर आ सकते हैं

MP Gehun panjiyan 2023 24 प्रक्रिया प्रारंभ हुई

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए एमपी गेहूं पंजीयन प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया है राज्य के जो भी किसान रवि फसल,मौसम के दौरान चना सरसों मशूर और गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं उन सभी किसान भाइयों को ईउपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा

e uparjan 2023 24 rabi ई उपार्जन पोर्टल पर किस 6 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके बाद में रवि फसल की खरीद 25 मार्च के बाद से आरंभ हो जाएगी जो की 25 मई 2024 तक खरीदी जाएगी

सरकार द्वारा प्रारंभ की गई ईउपार्जन योजना के माध्यम से किसनेों को फसलों के विषय में अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकेगा और अपने उचित दाम पर बेचने के लिए सक्षम हो सकेंगे इसके लिए सरकार द्वारा गेहूं पंजीयन करने की प्रक्रिया को बड़ा ही सरल तरीका अपनाया है

मध्य प्रदेश का कोई भी किसान अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ईउपार्जन पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही डाउनलोड करके पञीकरण कर सकेगा सरकार के द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने के कारण किसानों को काफि फायदा मिलने वाला है एक तो समय की बचत होगी और दूसरी बात यह है लंबी लाइन के साथ में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी बड़े ही सरलता पूर्वक इसके लिए यह प्रक्रिया जारी की है

Mp e uparjan 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम.Mp e uparjan
आरंभ की गई.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी.राज्य के किसान
उद्देश्यफसल बेचने के लिए आवेदन करना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट.mpeuparjan.nic.in

Mp e uparjan का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी इउपार्जन पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि किसानो को लाभ प्रदान करना राज्य में रहने वाले किसी भी किसनेों कोकिसी भी प्रकार का कोई भी आर्थिक नुकसान ना हो और अपनी फसल का विक्रय करने का पूर्ण रूप से सभी किसानों को पर्याप्त मूल्य प्राप्त हो सके

जिसके लिए एमपीई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसनेों के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू की गई किसनेों को कृषि उपज मंडी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करानेके लिए इसलिए वर्ष के अनुसार बहुत सी कुछ सुविधा अलग दी गई सुविधाओं को देखते हुए बहुत सी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था राज्य के कई किसान पीछे रह गए थे पंजीकरण नहीं किया गया था,

जिसके कारण किसानों को बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ा था मध्य प्रदेश के किसानों को इस साल रजिस्टेशन करने के लिए एमपी इउपार्जन पर ऑनलाइन सुविधा दी गई है राज्य के किसान सार्वजनिक डोमेन मे ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्र में अपना पंजीकरण करवा सकेंगे

Mp e uparjan के लाभ एवं विशेषताएं

  • एमपी उपार्जन पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान घर बैठे ही अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं
  • मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एमपी इउपार्जन पोर्टलबहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है
  • किसानेों को अपने सुविधा अनुसार न्यूनतम समर्थन
  • मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए दिन और तारीख बताने का भी ऑप्शन दिया गया है
  • राज्य के सभी किसान इस पोर्टल पर फसल से संबंधित लाभ प्राप्त कर सकते हैं
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य किसानो मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए राजीव किसानो को कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी
  • एमपी इउपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसानेों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी
  • खरीफ की फसल का विक्रय करने के लिए समर्थन मूल्य में अनाज लेकर खरीद केंद्र में गेहूं बेचने आएंगे तो किसानो को तीन निर्धारित तारीख भी बतानी होगी

Mp e uparjan 2024 पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन की समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • रेण पुस्तिका
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश ई उपार्जन (Mp e uparjan 2024) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एमपीईउपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट (mpeuparjan.nic.in) पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको खरीफ 2023-24 (e uparjan 2023 24) के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आपको किसान पंजीयन/आवेदन सर्च करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा
  • यहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला चुने किसान कोड /मोबाइल नंबर /समग्र नंबर,और दिया गया कैप्चर कोड दर्ज करना होगा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार से आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी

Mp e uparjan 2024 किसान स्लॉट बुकिंग कैसे करें

  • सबसे पहले आपको एमपी इउपार्जन (Mp e uparjan) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (mpeuparjan.nic.in) पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा इस होम पेज पर मौजूद किसान स्लॉट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना जिले का चयन करना होगा एवं अपना किसान कोड दर्ज करना है
  • इसके तत्पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर
  • एक ओटीपी प्राप्त होगा आपको यह ओटीपी दर्ज करना होगा इस तरह से आप आसानी पूर्वक स्टॉल बुकिंग कर सकते हैं

किसान रवि 2024 की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी इ उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट (mpeuparjan.nic.in) पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको 2023 24 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आपको किसान पंजीयन/आवेदन सर्च गेहूं किसान पंजीयन/आवेदन सर्च मूंग उड़द के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  • अब इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी ,जानकारी दर्ज करने के बाद आपको किसान सर्च करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने रवि 2023 24 से संबंधित जानकारी आ जाएगी
  • इस प्रकार आप आसानी से किसान रवि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है

अपने भुगतान की समस्या का समाधान देखें

  • सबसे पहले आपको आ ईउपार्जन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
  • होम पेज पर आपको किसान भुगतान समस्या बताएं कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा
  • फिर आपको इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर एवं
  • दिया गया कैप्चर कोड दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको किसान सर्च करें कि ऑप्शन पर
  • क्लिक करना होगा उसके बाद आप अपने द्वारा भुगतान की स्थिति देख सकते है

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram/facebook/WhatApp/kooapp

Group 1,Group 2,Group 3,Group 4,Group 5

Mp e uparjan 2024:पंजीयन शुरू किसान अपनी रवि की फसल के स्लॉट बुकिंग करे (1)

Alok Singh

Alok Singh (Editor in Chief) has brought you information and news with impartial, fearless, positive, factual, complete truth and authenticity. I will try to reach you through Hindi language, we will fulfill all those obligations. We will also follow whatever is in the interest of the country. The medium of news will be named tandavmedia.com (Tandav Media) in which we will do journalism while doing fair journalism.

Telegram Group Join Now

WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Group Join Now

Mp e uparjan 2024:पंजीयन शुरू किसान अपनी रवि की फसल के स्लॉट बुकिंग करे (2024)

References

Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Aracelis Kilback

Last Updated:

Views: 5990

Rating: 4.3 / 5 (44 voted)

Reviews: 83% of readers found this page helpful

Author information

Name: Aracelis Kilback

Birthday: 1994-11-22

Address: Apt. 895 30151 Green Plain, Lake Mariela, RI 98141

Phone: +5992291857476

Job: Legal Officer

Hobby: LARPing, role-playing games, Slacklining, Reading, Inline skating, Brazilian jiu-jitsu, Dance

Introduction: My name is Aracelis Kilback, I am a nice, gentle, agreeable, joyous, attractive, combative, gifted person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.