mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (2024)

by Admin

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

mp e uparjan nic in 2023 24 , एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 23 , mp e uparjan 2022-23 , एमपी ई उपार्जन , mp e uparjan 2023 , एमपी ई उपार्जन 2023 24 , mp e uparjan portal , एमपी ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग , mp e uparjan 2022 23 kharif , एमपी ई उपार्जन खरीफ , एमपी ई उपार्जन खरीफ 2022 23 , mp e uparjan kharif 2022-23 , mp e uparjan 2023 24 स्लॉट बुकिंग , एमपी ई उपार्जन 2023 , एमपी ई उपार्जन केंद्र , एमपी ई उपार्जन मूंग 2022 23 , mp e uparjan 2023 24 rabi , mp e uparjan slot booking

mp e uparjan 2023-24 : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों से कृषि उपज की खरीद की सुविधा के लिए शुरू की गई Mp E uparjan या MP online uparjan एक ऐसा वेब आधारित पोर्टल है जहां पर किसान अपनी उपज की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण , पंजीकरण की स्थिति जांच व कृषि उपज की बिक्री से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह पोर्टल विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) व खरीद केंद्रों की सूची की जानकारी भी प्रदान करता है।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल को खासतौर मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसान भाईयों का मदद के लिए बनाया है यह एक तरह का किसानों के लिए ऑनलाइन पोर्टल है जहां पर किसान लोग मूंग , गेहूं व अन्य फसलों को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं। जिससे किसान भाईयों का आय वृद्धि करने में भी सहायता प्राप्त होगा।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल का जारी होने से किसान भाईयों का कृषि उपज खरीद प्रक्रिया बहुत सरल व सुव्यवस्थित हो गया है इससे भ्रष्टाचार को रोकने व कृषि उपज पर सही दाम प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। आज के इस आर्टिकल में हमने एमपी ई उपार्जन पोर्टल के बारे में बताया है कि इस पोर्टल से क्या क्या लाभ है ? , इसके लिए आवेदन कैसे करना है? , एमपी ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग आदि।

Table of Contents

एमपी ई उपार्जन 2023 24 ( mp e uparjan 2023-24 )

एमपी ई उपार्जन पोर्टल को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों का सहायता के लिए शुरू किया है जहां पर राज्य के किसान लोग रबी व खरीफ फसल को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं।‌ जो किसान भाई लोग अपनी फसल को बेचना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करना होगा तभी इस पोर्टल के माध्यम से फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य ( msp) पर विक्रय कर सकते हैं।

अब सरकार ने पंजीकरण प्रक्रिया को बहुत ही सरल कर दिया है पहले यह पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन होता था इसलिए पंजीयन के लिए ई उपार्जन के कार्यालय पर जाना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन सुविधा हो जाने से आप घर बैठे मोबाइल / लैपटॉप से पंजीकरण कर सकते हैं।

एमपी ई उपार्जन 2023 24 संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम mp e uparjan
किसने आरंभ की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
पंजीकरण उद्देश्य कृषि उपज पर उचित मूल्य प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in

एमपी ई उपार्जन का उद्देश्य ( MP e uparjan objective )

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित एमपी ई उपार्जन का उद्देश्य किसानों को उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) प्रदान करना है। यानी किसान भाईयों द्वारा उगाये फसलों पर उचित मूल्य मिल सके। मध्यप्रदेश सरकार ने फसल विक्रय पर होने वाली धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार से बचने के लिए एमपी ई उपार्जन पोर्टल को किसानों के लिए जारी किया गया है ।

इससे किसानों को अपनी फसल को बेचने में आसानी होती है किसान भाईयों को इस पोर्टल के माध्यम से बिना मंडी जाये फसलों का रजिस्ट्रेशन , स्लॉट बुकिंग व फसल खरीदी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसे किसानों का यात्रा का खर्च , दलाली का खर्च और अन्य खर्च से बच सकते हैं।

विकलांग प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे करें ?

एमपी ई उपार्जन 2023 24 का लाभ व विशेषताएं

  • एमपी ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान लोग कृषि उपज की बिक्री के लिए घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसान की खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी कर दिया गया है जिसमें अलग अलग फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) व खरीद केंद्रों की लिस्ट शामिल हैं।
  • इसके अलावा यह पोर्टल यह भी सुनिश्चित करता है कि किसानों को उनकी उपज फसलों पर उचित मूल्य दिया जा सके।
  • एमपी ई उपार्जन पोर्टल के शुरू होने से खरीद प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से भ्रष्टाचार को रोकने में मददगार साबित होगा।
  • इस पोर्टल का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के किसान लोग ही ले सकते हैं।
  • इसके अलावा इस पोर्टल से कृषि उपज की बिक्री से किसानों का समय व पैसे दोनों बचत कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल से आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से फसलों का पंजीकरण , स्लॉट बुकिंग व फसल खरीदी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी ई उपार्जन पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का समग्र आईडी या किसान कोड
  • आधार कार्ड का फोटो काॅपी
  • बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऋण पुस्तिका
  • मोबाइल नंबर

एमपी ई उपार्जन खरीफ 2022 23 पंजीकरण प्रक्रिया

मध्यप्रदेश ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें –

  • मध्यप्रदेश ई उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (1)
  • होमपेज पर विजिट करने के बाद खरीफ 2023-24 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद किसान पंजीयन / आवेदन सर्च पर क्लिक करें।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (2)
  • फिर इस तरह का एक ऐसा पेज दिखाई देगा जहां पर जिला चुनें / किसान कोड / मोबाइल नंबर / समग्र नंबर प्रविष्ट करें व कैप्चा कोड भर लेवें।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (3)
  • इसके बाद उपयुक्त पेज को भर लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप एमपी ई उपार्जन खरीफ 2022 23 में पंजीकरण कर सकते हैं।

एमपी ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग कैसे करें ( MP e uparjan slot booking )

MP e uparjan portal पर गेहूं / उड़द की स्लॉट बुकिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके बाद होमपेज पर किसान स्लॉट बुकिंग पर क्लिक करें।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (4)
  • किसान स्लॉट बुकिंग पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जहां पर राज्य चुनें पर क्लिक कर राज्य को चयन कर लेवे। और किसान कोड व कैप्चा कोड भरकर send OTP पर क्लिक करें।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (5)
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन एमपी ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं

एमपी ई उपार्जन मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें

एमपी ई उपार्जन मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। सीधे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • इसके बाद किसान का समग्र आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज कर ” डाउनलोड लिंक प्राप्त करें ” पर क्लिक करें
  • फिर एमपी ई उपार्जन का डाउनलोड लिंक आ जायेगा उस पर टैप कर डाउनलोड कर लेवे
  • इस तरह से एमपी ई उपार्जन मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल में रबी फसल की जानकारी कैसे देखें

  • रबी फसल की जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद होमपेज पर रबी 2023-24 पर क्लिक करें।
  • फिर किसान पंजीयन / सर्च पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नई विंडो में एक पेज खुलेगा जहां पर जिला , किसान कोड व कैप्चा कोड भरकर किसान सर्च पर क्लिक करें।
  • फिर आपको रबी फसल की पूरी जानकारी दिख जायेगी।

एमपी ई उपार्जन किसान की भुगतान संबंधी समस्या का निराकरण

  • भुगतान संबंधी समस्या की समाधान के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद होमपेज किसान भुगतान समस्या बताये पर क्लिक करें ।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (6)
  • फिर टिकट का प्रकार चयनित कर लेने के बाद एक फार्म खुलेगा।
mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (7)
  • इसके बाद एप्लिकेशन फार्म में वर्ष , फसल का प्रकार , जिला , किसान मोबाइल नंबर , किसान समग्र आईडी , असफल भुगतान का कारण , खाता क्रमांक , आईएफएससी कोड , नाम , किसान कोड व अन्य जानकारी भरकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सेव करे बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से भुगतान संबंधी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

FAQ

Q. एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 23 क्या है ?

Ans. एमपी ई उपार्जन एक ऐसा पोर्टल है जहां पर किसान लोग कृषि उपज फसल को बेचने की की अनुमति प्रदान करता है।

Q. एमपी ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग कैसे करें ?

Ans. एमपी ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

mp e uparjan 2023-24 | एमपी ई उपार्जन 2023 24 , स्लाॅट बुकिंग , पोर्टल - Mpsarkariyojna (2024)

References

Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Rev. Leonie Wyman

Last Updated:

Views: 5980

Rating: 4.9 / 5 (79 voted)

Reviews: 94% of readers found this page helpful

Author information

Name: Rev. Leonie Wyman

Birthday: 1993-07-01

Address: Suite 763 6272 Lang Bypass, New Xochitlport, VT 72704-3308

Phone: +22014484519944

Job: Banking Officer

Hobby: Sailing, Gaming, Basketball, Calligraphy, Mycology, Astronomy, Juggling

Introduction: My name is Rev. Leonie Wyman, I am a colorful, tasty, splendid, fair, witty, gorgeous, splendid person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.